अपहृत व्यवसाई को लूट बदमाशों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंका
चिंदलिक गांव में कुएं से बरामद हुआ शव, मची सनसनी
बरामद हुए वैन से खुला हत्या का राज
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। बदमाशों ने शुक्रवार को एक व्यवसाई का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के टेढ़वा चौकी स्थित चिंदलिक गांव के पास कुएं में शुक्रवार की दोपहर व्यवसायी का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार शुरुआती छानबीन में मामला भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र कांतपुर से जुड़ा निकला। घटना को लेकर व्यवसायियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
सूचना के मुताबिक बीते गुरूवार को भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांतापुर गांव निवासी 35 वर्षीय व्यवसाई शिव कुमार गुप्ता अचानक लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट औराई थाने में दर्ज कराई।
पुलिस की पड़ताल के दौरान एक मारूती वैन में सवार होकर जाता देखा गया। जिसके बरामद हुई वैन में खून के धब्बे लगे मिले। जिसपर पुलिस ने मारुती वैन के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में वैन मालिक ने हत्या कर शव को चील्ह थाना क्षेत्र के टेढ़वा चौकी के पास स्थित कुएं में फेंके जाने की बात बताई। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। सूचना पर सीओ सदर संजय सिंह के साथ ही स्थानीय थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।