अपहरण का आरोपित गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज
पिंडरा। फूलपुर पुलिस ने गुरुवार को नाबालिक युवती के अपहरण में फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया।थाना सुरेरी जौनपुर की नाबालिक लड़की को कपसेठी थाना क्षेत्र के मधुमखिया निवासी अजय राजभर उर्फ विक्की ने गत दिनों बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके खिलाफ धारा 363 व 376 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर सनवर अली व एसआई लक्ष्मण शर्मा व धीरेंद्र शर्मा व महिला कॉस्टेबल आकांक्षा के साथ फूलपुर के जगदीशपुर के रेलवे क्रॉसिंग के पास से धर दबोचा। इस दौरान लड़की को भी बरामद कर लिया गया है। लड़की फूलपुर के कर्मीगांव में अपने ननिहाल में रहती थी।