अमिताभ बच्चन की समधन ऋतु नंदा का हुआ निधन, गिनीज बुक में दर्ज था नाम


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी/नईदिल्ली। एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने वाली ऋतु नंदा (Ritu Nanda) ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इंश्योरेंस एडवाइजर रहीं ऋतु नंदा का अंतिम संस्कार दिल्ली में सम्पन्न होगा। लाइफ इंश्योरेंस में एक बड़े नाम के रूप में जानी जाने वाली ऋतु नंदा दूसरी बार किसी बिजनेस में हाथ आजमाते हुए 1980 में ऋतु इंश्योरेंस एजेंट बनीं थी। 
ऋतु लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूंझ रही थीं। 2013 में उन्हें कैंसर की बिमारी का पता चला था। ऋतु नंदा का जन्म 30 अक्टूबर 1948 को हुआ था। ऋतु (Amitabh Bacchan) अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास थी। इनके दो बच्चे थे, जिनमें बेटे का नाम निखिल नंदा और बेटी का नाम नताशा नंदा है।
बॉलीबुड के कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली ऋतु नंदा राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की बेटी थीं और रणधीर कपूर, (Rishi Kapur) ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रीमा जैन की बहन थीं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार