अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट 


घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग में हुई वारदात
युवक की हत्या की घटना से गांव में हड़कंप की स्थिति
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
एसपी ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच लिया घटना का जाजया
मौत की सूचना लगते ही परिजन हुए  बेसुध, नहीं रूक रहा करूण-क्रंदन




जनसंदेश न्यूज
घोसी/मऊ। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग में बुधवार की रात्रि अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या की घटना से गांव में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। गुरूवार की सुबह जैसे ही बेटे की मौत की खबर परिजनों को लगी तब से ही रो-रोकर उनका बुरा हाल बना हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक घोसी थाना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग निवासी सोधन निषाद (24) पुत्र महेश निषाद की अज्ञात हमलावरों ने बुधवार की रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा मुंबई में रहकर जीविकोपार्जन के लिए फर्नीचर बनाने का कार्य करता था। दो माह पूर्व छुट्टी पर अपने घर का निर्माण कराने के लिए अपने गांव पकड़ी बुजुर्ग आया था। परिजनों को हत्या की घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे हुई। 
हत्या की पर सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, सीओ घोसी अभिनव कन्नौजिया, कोतवाल परमानंद मिश्रा, कोपागंज थाना प्रभारी विनय सिंह, फोरेंसिक टीम, डॉग स्कॉवयड सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जहां पर युवक का शव मिला है। उस जगह पर पुलिस अधिकारियों और फारेंसिक टीम द्वारा जांच किया गया है, जांच में कुछ सबूत मिले है। सबूत के आधार पर प्रथम दृष्टया यह देखने में लग रहा है युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के मामले में की गई है। बताया कि मृतक के पिता के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ घोसी थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। एसपी ने परिजनों  को आश्वासन दिया कि हत्या की घटना का खुलासा अविलंब कर दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार