अभियान के तहत प्रत्येक घरों तक पहुंचे लाभ-सीएमओ

जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का दूसरा चरण सोमवार से से चलाया जाएगा। इसके सफल संचालन हेतु गत शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गयी थी। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण छह से 16 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस में चलाया जाएगा। इसमें किसी कारणवश टीकाकरण से छूटे हुये लक्षित दो वर्ष तक के बच्चों की संख्या 5,097 और गर्भवती महिलाओं की संख्या 498 है। इस दौरान चारों ब्लॉकों काशी विद्यापीठ, पिंडरा, सेवापुरी और अराजीलाइन में 849 सत्र आयोजित किये जायेंगे। स्थानीय लोग क्षेत्रीय आशा के संपर्क में आकार सत्र स्थलों का पताकर टीकाकरण पहुँचें। सत्र सुबह नौ से सायं चार बजे तक चलाया जाएगा।   
भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधन में मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है। 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत डिप्थीरिया, पर्टूसिस, टिटनेस, पोलियो, मीजल्स, रूबेला, बचपन के गंभीर क्षय रोग, रोटा वायरस डायरिया, हेपेटाइटिस बी दस बीमारियों के टीके लगाए जाते हैं। इस अभियान के तहत संवेदनशील क्षेत्रों जैसे स्लम एरिया, ईट-भट्ठों एवं घुमंतू परिवारों के बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए टीकाकरण कराया जा रहा है । 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार