आवास के धन में हेरा-फेरी, बीडीओ ने इतने लोगों पर कराया मुकदमा, इतने गये जेल


जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जनपद के हलिया प्रधानमंत्री आवास में धन हेरा फेरी के आरोप में हलिया पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को जेल भेज दिया। पात्रों के स्थान पर अपात्रों को आवास देने के आरोप में निवर्तमान खंड विकास अधिकारी ने सात के विरुद्ध हलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 
ग्राम पंचायत हलिया में प्रधानमंत्री आवास में पात्र लाभार्थियों की जगह अपात्र लाभार्थियों द्वारा आवास की धन निकासी करने पर तत्कालीन बीडीओ दीनदयाल द्वारा हलिया ग्राम पंचायत में आवास में हेराफेरी कर धन निकासी के आरोप में सात लोगों के विरुद्ध 15 फरवरी 2019 को मुकदमा दर्ज कराया गया था। तथा देवरी गांव में भी हेराफेरी के आरोप में हलिया पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 
मामले की विवेचना चौकी प्रभारी मतवार चंद्रशेखर यादव कर रहे थे। शुक्रवार को हलिया गांव निवासी उमा शंकर पुत्र किशोरी तथा राजकुमार पुत्र राम अधार को घर से गिरफ्तार किया था। शनिवार को रात देवरी गांव निवासी रमाशंकर पुत्र रामनाथ चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हलिया देवी वर शुक्ल ने बताया कि तीनों आरोपितों को उनके घर से उठा कर जेल भेज दिया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार