आवारा पशुओं के चलते दो गांवों के बीच विवाद

 आयर के जल निगम परिसर में छुट्टा पशुओं को किया कैद


जनसंदेश न्यूज


चांदमारी। छुट्टा पशु, नीलगाय, घड़रोजों से किसान इतने तंग आ चुके हैं कि रविवार को दो गांवों के लोगों के बीच जमकर जिच हो गयी। दर्जनों पशु अहिरौली से आयर और आयर से औरा गांव के बाद दोबारा अहिरौली गांव के बीच इधर-उधर उधर भागते रहे। बीते शनिवार की रात यह पशु अहिरौली से आयर पहुंचे थे।


आयर के किसानों ने उन्हें औरा गांव में हांक दिया। उसके बाद औरा के किसानों ने उन पशुओं को पुन: आयर बाजार होते हुए अहिरौली की ओर हांका। यह सब रविवार को दोपहर तक चला। साथ ही औरा-अहिरौली के किसानों में जमकर तू-तू, मैं-मैं भी होती रही। अंतत: किसी प्रकार मामला शांत हुआ तो दोबारा दर्जनों पशु आयर पहुंच गये।


इस गांव के किसानों ने उन पशुओं को जलनिगम परिसर में बंद कर दिया। किसान संजय यादव, गुज्जन यादव ने बताया कि यह छुट्टा पशु सब्जी व तिलहनी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा चुके हैं। दो गांवों के बीच विवाद न हो इस कारण इन पशुओं को कैद करना पड़ा। किसानों आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने की मांग सरकार से की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार