आरपीएफ ने ट्रेन की बोरी से बरामद किया 35 बोरा घोंघा


घोंघा ले जा रही कुछ महिलाओं को भी पकड़ा



गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने सोमवार को एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा करते हुए तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 35 बोरा घोंघा बरादम किया। नई दिल्ली से छपरा की ओर जा रही डाउन सद्भावना एक्सप्रेस की बोगी से आरपीएफ ने घोंघा बरामद करते हुए कुछ महिलाओं को भी पकड़ा है। बोरे में घोंघे किन वजहों से और कहां ले जाए जा रहे थे इस बात की पड़ताल शुरू कर दी गई है। 
गाजीपुर सिटी स्थित आरपीएफ थाने के निरीक्षक उदय राज को मंगलवार को सूचना मिली कि सद्भावना ट्रेन से कुछ लोग जलीय जीव घोंघा लादकर ले जा रहे। ट्रेन के गाजीपुर सिटी स्टेशन पर वह बोगी में घुसकर जांच शुरू किए, तब तक ट्रेन चल दी। एक बोगी में बोरियों में भरा घोंघा मिलने पर उन्होंने यूसुफपुर में ट्रेन रूकने पर सभी बोरियों को वहां उतरवाया। बोरी लेकर जा रही कुछ महिलाओं को भी पकड़ा गया। निरीक्षक उदयराज ने बताया कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है। उनके आने पर मामला उन्हीं के सुपुर्द कर दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार