आमजन को करना चाहिए केंद्र सरकार के फैसलों का स्वागत : रमेश

केंद्र सरकार जनहित में ले रही कई फैसले



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार जनहित में कई कड़े फैसले ले रही है, जिसका आमजन को स्वागत करना चाहिए। वह लोक जागरण मंच वाराणसी की तरफ से पराड़कर स्मृति भवन सभागार में बुधवार को आयोजित ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ विषयक परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम हो या फिर कश्मीर में 370 या 35ए हटाने की बात, यह सभी जनहित में लिये गये फैसले हैं।कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जो नासमझी में ऐसा कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने आरएसएस की तरफ से 18 जनवरी को विशाल जुलूस के रूप में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में शामिल होने का व्यापारियों का आह्वान किया। ताकि वाराणसी से विश्व को एक अनोखा संदेश दिया जा सके। अध्यक्षता उमाशंकर अग्रवाल ने की। संचालन बनारस होटल एसोसिएशन के महामंत्री गोकुल शर्मा ने किया।


कार्यक्रम में रतनदीप, प्रेमप्रकाश कपूर, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, अभिषेक केसरी, विनय अरोड़ा, गौरीशंकर नेवर, विपिन अग्रवाल, प्रभाशंकर सिंह, सोमनाथ विश्वकर्मा, राजेश त्रिवेदी, जगन्नाथ कपूर, महेश झुनझुनवाला, राजेश, केशव यादव, अभिषेक चौरसिया, वेदमूर्ति शास्त्री आदि थे।
   


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार