आए थे जमीन कब्जा करने, ग्रामीणों ने दौड़ाया

जनसंदेश न्यूज


जंसा। जंसा थाना क्षेत्र के तेन्दुई गांव में वरुणा नदी के किनारे साठ बीघा जमीन पर  सोमवार को जमीन माफियाआें के कब्जे के प्रयास को ग्रामीणों ने फेल कर दिया। भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने कब्जा करने आये लोगों को दौड़ा लिया और चेतावनी दी कि अब यहां दिखना नहीं।


मामला तेन्दुई गांव में स्थित वरुणा नदी के किनारे का है। जहां वन विभाग का  साठ बीघा जमीन पर 2015 में ग्राम पंचायत द्वारा जंगली पौध लगाया गया था। बसपा सरकार में इस जमीन को दर्जन भर लोगों के नाम पट्टा किया गया था। इस दौरान यहां कुछ ऐसे भी थी जो मड़ई लगाकर कब्जा भी किये थे। जिन्हें वर्तमान में जिला प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया। इसी बीच कुछ लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री किसी और को कर दी। इस नियत से कुछ लोग कब्जा करने यहां पहुंचे जो ग्रामीणों को नागवार लगी और उन्हें खदेड़ा गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार