80 लोगों की जान लेने वाले केरोना वायरस ने दी भारत में दस्तक, यह है लक्षण


जनसंदेश न्यूज़
नईदिल्ली/वाराणसी। केरोना वायरस (Corona Virus) अब चीन के बाहर भी तेजी से फैल रहा है, जिसको लेकर हर देश अलर्ट व सतर्क है। चीन में 80 लोगों की मौत का कारण बन चुके कोरोना वायरस ने बिहार में अपनी दस्तक दे दी है। जिसको लेकर पूरे राज्य के हर जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सारण जिला के छपरा नगर थाना क्षेत्र की एक युवती के कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका है। वह चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करती है। कुछ दिनों पहले ही वह घर लौटी है। राज्य सरकार इसको लेकर बेहद सतर्क है। इससे पहले मुंबई और जयपुर सहित देशभर में सात संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है। इन सभी को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है।
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला वायरस है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वायरस को लेकर लोगों को चेता चुका है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। दुनिया के तमाम देशों में यह वायरस चीन से आने वाले यात्रियों के जरिए ही पहुंच रहा है। इस वायरस के लक्षण निमोनिया की ही तरह हैं। यह वायरस कोरोनो वायरस परिवार से संबंध रखने वाला वायरस है।
कोरोना वायरस के लक्षण
आमतौर केरोना वायरस के लक्षण बेहद सामान्य है। इसलिए लोग इसको लेकर सतर्क भी नहीं आ रहे है। वायरस से पीड़ित मरीजों के अंदर बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सर्दी-जुकाम, खांसी, नाक का लगातार बहना, सिर में दर्द व ऑर्गन फेल्योर (अंगों का काम करना बंद) है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार