8 तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
निर्णय----
- शीतलहर व कोहरे को देखते हुए डीएम ने 12वीं तक की कक्षाएं बंद रखने की तिथि बढ़ायी
- कर्मचारी करते रहेंगे अपनी ड्यूटी, आंगनबाड़ी केंद्र भी तय तारीख तक नहीं होंगे संचालित
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वर्तमान में चल रही शीतलहर और कोहरे को देखते हुए जनपद के यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा तक संचालित विद्यालयों को आगामी आठ जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं। इस तिथि तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय भी बंद रहेंगे।
डीएम ने कहा है कि यदि किसी शिक्षण संस्थान में प्री-बोर्ड परीक्षा या प्रयोगात्मक परीक्षा पहले से ही निर्धारित है तो वह परीक्षाएं यथावत चलेंगी। श्री शर्मा ने यह भी बताया है कि आठ जनवरी तक की छुट्टी का यह आदेश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए है। संबंधित विद्यालयों के अध्यापक और कर्मचारी अपने, शासन, विभाग व प्रबंधन की ओर से सौंपे गए शिक्षण कार्यों के अलावा पूर्व निर्धारित आवश्यक कार्य नियमित रूप से प्रात: नौ बजे से अपराह्न तीन बजे के मध्य उपस्थित होकर जारी रखेंगे।
जिलाधिकारी ने इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। भीषण शीतलहरी और कड़ाके की ठंड के कारण डीएम ने गत दिनों बीते चार जनवरी तक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिये थे। रविवार तक ठंड का असर कम न होने और मौसम विभाग से आगामी दिनों के लिए प्राप्त सर्दी व कोहरा संबंधी पूर्वानुमान के चलते जिलाधिकारी में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी आठ जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है।