39 जीटीसी में सैनिकों का सम्मान

जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। प्रति वर्ष की भांति मंगलवार को भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में 39 जीटीसी के अधिकारियों की तरफ से शहीद स्मारक मैदान में एक वेटरन्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  ब्रिगेडियर हुकम सिंह बैंसला(सेना मेडल) ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से मिलकर उनके व उनके परिवार के बारे में चर्चा की साथ ही देश सेवा में समर्पित उनके योगदान की प्रशंसा भी की।


कार्यक्रम के शुरूआत में सेवानिवृत्त मेजर ओएन दुबे (सेना मेडल) लेफ्टिनेंट कर्नल एके पांडेय, केसी राय,कर्नल राघवेंद्र सिंह,कर्नल एस चतुर्वेदी ,कर्नल एके गुप्ता, मेजर एमए अंसारी,मेजर आर सेठ,कैप्टन राजवीर पांडेय,सीडीआर त्रिभुवन सिंह व एससी मिश्र आदि ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा ब्रिगेडियर सहित सैन्य अधिकारियों व सैनिकों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर पहुचें बुजुर्ग सैनिकों को सम्मान स्थल तक आने जाने के लिए बैटरी गाड़ी की भी व्यवस्था की गई थी


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार