19 जनवरी को होगी सेना भर्ती की लिखित परीक्षा

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। एक नवंबर से 25 नवम्बर तक रणबांकुरे स्टेडियम में चले सेना भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्ष को छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी ने घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 19 जनवरी को रणबांकुरे मैदान सेना भर्ती कार्यालय में संपन्न होगी। भर्ती निदेशक कर्नल राजेश सिंह ठाकुर ने बताया कि  लिखित परीक्षा के लिए अभ्यार्थी 18,19 जनवरी रात्रि एक बजे भर्ती कार्यालय पर रिपोर्ट करना होगा।


परीक्षा 19 जनवरी को 11 बजे शुरू होगा। उन्होंने सूचना के अनुसार यदि परीक्षा वाले दिन बरसात या खराब मौसम हुआ तो लिखित परीक्षा रणबांकुरे मैदान से बदलकर आर्मी पब्लिक स्कूल 39 जीटीसी नियर गेट नम्बर पांच   में कराया जाएगा।
लिखित परीक्षा में सफल छात्रों को सोल्जर जी डी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल एन ए, सोल्जर ट्रेडमैन और सोल्जर क्लर्क की पोस्ट के लिए चयनित किया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा