1800 कमरे की बुकिंग करना पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज


कंपनी पर  20 लाख की धोखाधड़ी का आरोप


कम्पनी के व्यवसायिक विश्वास पर शहर के कई होटलों में कमरा बुक करा दिया


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। नदेसर स्थित एक ट्रेवल मालिक को ग्वालियर के एक प्राइवेट कम्पनी के कहने पर शहर में 1800 कमरे की बुकिंग करना महंगा पड़ा। कम्पनी द्वारा ट्रेवल मालिक के हिस्से का 20 लाख रुपये से अधिक का लाभांश न देने के मामले में कम्पनी के चार अधिकारियों के खिलाफ कैण्ट थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।


नदेसर इमलाक कालोनी स्थित एटी ट्रेवल के प्रभारी राजेश कुमार पांडेय के अनुसार गांधी नगर,पड़ाव, ग्वालियर की एक निजी कम्पनी द्वारा पिछले साल 13 नवम्बर को एक बड़े सेमिनार के लिए शहर में 1800 कमरे की मांग की गई थी। कम्पनी के व्यवसायिक विश्वास पर मैने शहर के कई होटलों में कमरा बुक करा दिया। कार्यक्रम के बाद कम्पनी को कुल 56 लाख 17 हजार 123 रुपये का भुगतान हुआ जिसमे मेरा लाभांश पहले से तय किया गया था।भुगतान के बाद मेरे हिस्से के लाभांश का 20लाख 63 हजार 051 रुपये का भुगतान जो कम्पनी को देना था। लेकिन नहीं मिला। इस मामले में ट्रेवल एजेंसी के मालिक द्वारा कैण्ट थाने में कम्पनी के आकाश पांडेय, जय सिंघानिया राकेश सिंघानिया व अनुराग  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा