शौचालय निर्माण में बड़ा खेल, प्रधान और ठेकेदार डकार गये पैसा!
महर्षि सेठ
मुफ्तीगंज/जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के मुरारा गांव के हरिजन बस्ती में शौचालय बनवाने में बहुत बड़ा खेल हुआ है। ग्रामीण ने बताया कि प्रधान के ठेकेदार खाते से पैसा निकलवा कर आधा अधूरा शौचालय बनवा कर पैसा डकार गया।
मुरारा गांव के हरिजन बस्ती में बच्चू लाल, राजेश, रमेश, लालमन, सुगना, गुलाब ने बताया कि 2019-20 का शौचालय बनवाने के लिए खाते में पैसा आया ग्राम प्रधान और उनके ठेकेदार खाते से पैसा निकलवा कर ठेकेदार द्वारा शौचालय बनवाया जाने लगा। गांव में करीब 90 प्रतिशत लोगों का शौचालय ऐसे बनाकर छोड़ दिया गया जो इस्तेमाल करने योग्य नहीं है जबकि इस समय खेत में धान की फसल है।
हम लोगों और घर की महिलाओं को शौच के लिए कठिनाई झेलनी पड़ रही है यदि शौचालय सही बना रहता तो शौचालय इस्तेमाल करते लेकिन ग्राम प्रधान व ठेकेदार ब्लाक के अधिकारी के मिली भगत से पैसा गड़प हो गया। शौचालय पूर्ण रूप से नहीं बना यदि गांव में ब्लाक के अधिकारी आकर देख भाल किए होते तो हमलोगों कठिनाई नहीं झेलनी पड़ती।