जनपद की बेटी ने NEET-SS 2020 की परीक्षा में ऑल इंडिया 45वीं रैंक पाकर बढ़ाया मान, पूरे जिले में हर्ष



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। सच में अगर इंसान का सोच फौलादी हो तो, उसे हर रास्ता आसान लगता है, वह मंजिल को चूमता ऐसे है जैसे, आसमां में तारे चूम रहा हो। कुछ ऐसा ही जज्बा लिए अपने जोश, जुनून व लक्ष्य की बदौलत मऊ की बेटी आगे बढ़ी तो न रूकने की नाम ली और ना ही झुकने की। 


वैसे तो नाना-नानी व दादा-दादी की दहलीज पर बचपन में ही जिसने शिक्षा के अनमोल वचन को अपने जीवन का मकसद मान लिया हो। उस बेटी को डॉ0 ऐरम नाहिद कहने में हमें बड़ा फख्र होता है और मन गौरवान्वित हो जाता है कि वह उस नगर की रहने वाली है, जहां आज भी बुनियादी सुविधाओं किल्लत दर किल्लत है और ऐसे उपेक्षित व अभाव रहित शहर में अगर हीरा पैदा हो तो उसके समर्थन में उसके नाम का गुंजयमान तो बनता है।


आपको बताते चले की हमेशा टॉपरो की सूची में रहने वाली नगर के मुहल्ला डोमनपुरा जरी धागा व्यवसायी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी शफीक अहमद डायमण्ड की बेटी डॉ0 ऐरम नाहिद ने नीट-एसएस 2020 के परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही डी.एम (इंडोक्रिनोलॉजी) में आल इंडिया में 45 वीं रैंक हासिल करके मऊ जनपद सहित नगर व पूरे पूर्वांचल का नाम रोशन किया है। 


डॉ0 ऐरम नाहिद की इस सफलता पर परिजनों, शुभचिंतकों व प्रशंसकों व व्यवसाइयों में खुशी की लहर है। वर्तमान समय मे उनका चयन सीनियर रेसिडेंस इंडोक्रिनोलॉजी बीएचयू में भी हुआ है। मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन मे कोई कार्य मुश्किल नही है, बशर्ते उस कार्य को मेहनत, लगन व ईमानदारी के साथ लक्ष्य का निर्धारण करके किया जाये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार