हाथरस कांड में सीएम योगी ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, ट्वीट कर दी जानकारी
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। हाथरस गैंगरेप कांड मामले में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की मांग की है। सीएम योगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वें केन्द्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
आपको बता दें कि हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है। शनिवार की देर शाम प्रियंका गांधी व राहुल गांधी पीड़ित से मिले। वहीं सुबह अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी हाथरस पहुंचे थे। दोनों अफसर वापस लखनऊ लौट चुके है।
लखनऊ पहुंचते ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी ने सीएम योगी से मुलाकात करके मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। वहीं अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने पीड़ित परिवार से करीब आधे घंटे तक बातचीत कर उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। दोनों आला अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए थे।