ईंट लादकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, आठ वर्षीया मासूम सहित चालक की दबकर मौत, एक गंभीर



महर्षि सेठ

जौनपुर (बदलापुर)। थाना क्षेत्र के बरौली गांव में शुक्रवार को ईंट लादकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक पलट जाने से ट्रैक्टर चला रहे वाहन स्वामी 50 वर्षीय प्रमोद सिंह व आठ वर्षीया आकांक्षा की मौत हो गयी। वहीं इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठा 16 वर्षीय मजदूर विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रैक्टर चालक प्रमोद सिंह सुबह हिम्मतपुर गांव से सम्राट मार्का ईंट ट्राली पर लादकर बरौली गांव निवासी त्रिभुवन के यहां ईट पहुंचाने जा रहा था। बरौली में पहुंचते ही ट्रैक्टर चालक ने घर से कुछ दूर पहले त्रिभुवन का पता पूछ रहा था। इसी दौरान वहीं मौजूद त्रिभुवन की आठ वर्षीया पुत्री भी ट्रैक्टर पर बैठ कर जहां ईंट गिरना था, स्थान दिखाने जाने लगी। ईंट गिरने वाले स्थल से चंद कदम पहले ट्रैक्टर का इंजन लगभग पांच फीट गहरे खढ्ढे में पलट गया। जिसके चलते तीनों लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गये। 

ट्रैक्टर पलटने की खबर सुनते ही अगल-बगल दर्जन भर गांव के दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गयी। भीड़ में जुटे लोग असहाय बन कर ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों की कोशिश में जुटे रहे। भीड़ में से ही किसी ने घटना की जानकारी कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक संतोष राय को उनके सीयूजी मोबाइल फोन पर दिया। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और बचाव कार्य में जुट गये। पुलिस ने थोड़ी दूर फोरलेन पर काम कर रही, जेसीबी तथा एक अन्य जेसीबी के सहयोग से ट्रैक्टर को ऊपर उठवाया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्रमोद सिंह व आकांशा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल विकास का उपचार सीएचसी पर चल रहा है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार