पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, गिरफ्तार
चार मवेशियों को लेकर बिहार जा रहा था अभियुक्त
अंधेरे का फायदा उठाकर दो अभियुक्त हुए फरार
जबेलिया मोड़ के पास हुई अपरारिधयों व पुलिस की मुठभेड़
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। चकिया कोतवाली व अपराधियों के बीच गुरूवार की अल सुबह जिलेबिया मोड़ के पास मुठभेड़ गये। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। पुलिस अभियुक्त के पास से चोरी की बोलेरो व हथियार सहित तस्करी के लिए ले जाये जा रहे चार पशुओं को बरामद किया।
सीओ जगतराम कन्नौजिया के नेतृत्व में क्षेत्र में शातिर अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चकिया कोतवाली रहमतुल्लाह खान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ तस्कर पशुओं को बिहार लेकर जा रहे है।
प्राप्त सूचना पर कोतवाल चकिया, प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज व स्वाट की संयुक्त टीम गठित कर जलेबिया मोड़ के पास पहुंची। इसी बीच एक बोलेरो चकिया से नौगढ़ की तरफ जा रहे थे। जिसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो उक्त वाहन से उतरे दो लोगों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें चंदौली वार्ड नंबर 5 निवासी मुकदस के पैर में गोली लगी। जिससे वह गिर पड़ा। साथी को गिरा देख दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। जबकि घायल मुकदस पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने तत्काल घायल अभियुक्त को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आई। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर एक तमंचा, एक कारतूस के साथ ही चोरी की बोलेरो और उसमें लादे गये चार मवेशियों को बरामद किया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त शातिर हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ चंदौली, चकिया, शहाबगंज सहित सीमावर्ती बिहार व अन्य थानों में कई मुकदमें दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खां, शहाबगंज अवनीश राय, स्वाट निरीक्षक सत्येन्द्र यादव, अभय सिंह, अमित कुमार तथा अमीरूद्दीन खां व आनंद कुमार रहे।