दुर्गा पूजा देखकर लौट रही महिला की सिर कूंच कर हत्या, जंगल में सड़ी-गली अवस्था में मिला शव, मची सनसनी
रेणुकापार कनहरा ग्राम पंचायत का मामला
हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
शशिकांत चौबे
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेणुकापार के कनहरा ग्राम पंचायत स्थित बाड़ी टोला में मंगलवार की शाम एक वृद्ध महिला का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला भेजवा दिया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मामले में मृतक महिला के पुत्र राम नगीना ने थाने में तहरीर देकर बताया है, कि उनकी 65 वर्षीय मां बुटूआ देवी पत्नी लालमन अपने दामाद राम प्रसाद जायसवाल के यहां दुर्गा पूजा कार्यक्रम में बीते 23 अक्टूबर को गई हुई थी। 27 अक्टूबर मंगलवार को सूचना मिली की कनहरा के बाड़ी टोला स्थित ठाकुर मोड़ जंगल में एक महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही हम चारो भाई मौके पर पहुंचकर अपनी मां के शव की शिनाख्त किया।
साथ ही बताया कि उनकी मां 24 अक्टूबर को रिश्तेदार राम प्रसाद के यहां से शाम चार बजे के करीब कनहरा अपने घर के लिए निकल गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है, कि घर आते समय उनकी मां की किसी के द्वारा सिर कंूच कर हत्या कर दी गई है। वही घटना स्थल से पुलिस ने खून लगा पत्थर भी बरामद किया है। मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए टीमों को लगा दिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।