बनारस के डाफी बिजली उपकेंद्र पर हंगामा, बिजलीकर्मियों से मारपीट

जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी।बिजली अभियंताओं व कर्मचारियों के हड़ताल का असर आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ने लगा है। शनिवार की रात डाफी उपकेंद्र पर आई खराबी को दूर करने में देरी से नाराज उपभोक्ताओं ने देर रात 11 बजे जमकर हंगामा किया। आरोप है कि बिजलीकर्मियों से मारपीट की गई। सूचना बिजली अधिकारियों और रामनगर पुलिस को दी गई।


डाफी के 33 केवी के केबल में शाम करीब चार बजे फाल्ट आ गया। दो घण्टे की पेट्रोलिंग के बाद फाल्ट मिला। इसके बाद दुरुस्त कर करीब आठ बजे आपूर्ति शुरू की गई। तबतक पावर हाउस का इनकमिंग लोड अधिक होने से जल गया। इससे इलाके की बिजली सप्लाई बाधित हो गया। बिजलीकर्मियों ने कड़ी मशक्ककत के बाद दो बार इंसुलेटर बदला लेकिन काम नहीं बना। देर रात तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी थी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार