हरियाणा से 21 लाख की अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहा तस्कर चढ़ा हत्थे



बिहार में शराब बंदी के बाद पड़ोसी राज्यों से बढ़ी शराब की तस्करी



शशिकांत चौबे

सोनभद्र/चोपन। चोपन पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रक से 21 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 260 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई गई है। 

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोनभद्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा तस्करी में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए जनपद के समस्त थाना व क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चोपन पुलिस, स्वाट, एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई। 

मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि हरियाणा के सोनीपथ से अवैध शराब जनपद के रास्ते बिहार ले जाकर तस्करी कर बेची जा रही है। गठित टीम द्वारा सूचना संकलन कर शुक्रवार की सुबह चोपन थाना क्षेत्र के मधुरम ढाबे के पास से चोपन की तरफ आ रही ट्रक वाहन संख्या पीबी 13 बीडी 3665 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 260 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 

इस दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बिहार प्रांत में शराब बंदी होने की वजह से हरियाणा से शराब तस्करी कर ऊंची कीमत पर बिहार ले जाकर बेचते हैं। उसने अपनी पहचान जनपद औरया के थाना अयाना अंतर्गत रतौली गांव निवासी मंजीत सिंह पुत्र शंकर सिंह बताया। ट्रक से बरामद शराब में इम्पीरियर ब्लू, अफिसर ब्लू, मेक डावेल ब्रांड की शराब शामिल हैं। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी, स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप सिंह, प्रभारी सर्विलांस सरोजमा सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश यादव, प्रभारी एसओजी अमित त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य, जितेंद्र पांडे, वीरेंद्र कुशवाहा, अरविंद सिंह, हरिकेश यादव, जितेंद्र यादव, रितेश पटेल, सौरभ राय, दिलीप कुमार कश्यप, अमित कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, रामाश्रय यादव, अनूप कुमार सिंह, विवेक दुबे आदि शामिल थे। एसपी ने पुलिस टीम को पुस्कार देने की घोषणा किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार