युवती को अगवा कर दो दिनों तक दुष्कर्म करने वाले पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश
जनसंदेश न्यूज़
मड़िहान/मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के संतनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत राहकला गांव निवासी राजकुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र लालमन शनिवार की देर शाम दुकान से घर को जा रही युवती को अगवा कर दो दिन तक दुष्कर्म करता रहा।
पीडिता के पिता महाजन संतनगर चौकी में मंगलवार को गुमशुदगी की तहरीर देने की सूचना पर आरोपित युवती को घर के पास छोड़कर परिजनों से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। पीड़िता की आप बीती सुन परिजनों की बुरी हालत हो गयी थी।
घटना की दिन भर पंचायत भी चली थी किन्तु समाचार प्रकाशित किये जाने के बाद बुधवार को कोतवाली लालगंज में युवती के पिता महाजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु भेजा गया। दुष्कर्म की समाचार क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी, आरोपित की तलाश जारी है।
उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सरोज द्वारा बताया गया कि पीड़िता के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है तथा युवती को मेडिकल जांच हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आरोपित को विभिन्न धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेजा जायेगा।