सीएम योगी की एक नहीं सुन रहे अफसर, पीसीएफ में कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी



संस्था प्रादेशिक को-आपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) इन दिनों अधिकारियों की मनमानी को लेकर चर्चा में बना हुआ है कर्मचारियों के मनमाने तरीके से तबादले किए जाने का खेल कई दिनों से चल रहा है  जिसकी भनक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को नहीं है अफसर अपनी मर्जी के हिसाब से कर्मचारियों के ट्रांसफर लेटर पर साइन करने में मस्त हैं 



मालूम हो कि किसानों को बिचौलियों के शोषण से मुक्त कराने और उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए बनाई गई संस्था प्रादेशिक को-आपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) का कोरोना काल में बुरा हाल है। उत्तर प्रदेश के यूपी कॉपरेटिव में मनमाने तरीके से तवादले किये जा रहे है कोरोना काल में कर्मचारियों को एक जिले से दूसरे जिले जाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है


जहां कोरोना काल मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ज्यादातर कर्मचारियों को राहत देने की बात कर रहे हैं वही दूसरी तरफ अधिकारियों की मनमानी चल रही है मनमाने तरीके से ट्रांसफर किये जा रहे हैं। परिवार की चिंता न कर्मचारियों की आखिर क्या थी ट्रांसफर की इतनी जल्दी ? ऐसे ट्रान्सफर से सवाल उठता है कि इन अधिकारियों को क्या मुख्यमंत्री के आदेशों का मजाक बनाना आ गया है? यही अधिकारी शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं?


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार