सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी में अगले तीन महीनों में सभी खाली पदों पर भर्तियां, छह महीनों में नियुक्ति के निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस पर पूरे देश के बेरोजगार युवाओं द्वारा बेरोजगार दिवस (Unemployed day) के रूप में मनाये जाने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। सीएम ने सभी आयोग और भर्ती बोर्डों के खाली पदों का ब्योरा मांगा और अगले तीन महीने में सभी पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर छह महीने के भीतर नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Avneesh Awasthi) ने बताया कि सीएम योगी ने लोकभवन में अफसरों की बैठक ली। इस दौरान सीएम योगी ने सभी विभागों से तत्काल खाली पदों का ब्योरा मांगा। उन्होंने कहा कि अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीके से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और छह महीने में नियुक्ति पत्र बंट जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि सीएम जल्द ही सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों से भी बैठक करेंगे और हकीकत जानेंगे। दूसरी तरफ योगी सरकार ने नगरीय निकाय सीमा में शामिल की गईं ग्राम पंचायतों के कारण बेरोजगार हुए 700 से अधिक ग्राम रोजगार सेवकों को अन्य ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर समायोजित करने का निर्णय किया है। ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायत की सहमति से समायोजन कराने के निर्देश दिए हैं।