सामुदायिक केन्द्र का 6 करोड़ डकार फरार हो गई कार्यदायी संस्था, निर्माण कार्य अधूरा
दूसरी किस्त में 1 करोड़ 90 लाख रूपए किया गया जारी
जनसंदेश न्यूज
सीखड़/मीरजापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण में लागत के रूप में आधा भी खर्च नहीं हुआ होगा। 2007 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण के लिए नींव डाला गयी थी। काश बगहा का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बन गया होता तो कितनी जिंदगी बच गई होती। नजदीक में कोई बड़ी अस्पताल न होने से एक्सिडेंट में घायल मरीज को चुनार या कछवा जाने में हो देर जाती है। जिससे घायल मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते है।
सीखड़ बिकास खंड के बगहां में लगभग 13 वर्षो से बन रहे नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च हुए परन्तु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा छोड़कर कार्यदाई संस्था फरार हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन का निर्माण 6 करोड़ दस लाख मिलने के बाद भी अधूरा रह गया और कार्यदाई संस्था ने धन डकार कर फरार हो गई।
दूसरी किस्त में 1 करोड़ 90 लाख रूपए जारी किया गया था। उसके बाद भी भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका। क्षेत्रीय जनता ज्ञानधर शुक्ला, शीतलेश्चर पाठक, सुरेन्द्र शुक्ला, सुशील कुमार सिंह मेजर आदि लोगों ने जिलाधिकारी ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधूरे निर्माण को पूर्ण कराकर चालू कराने की मांग की है।