कलयुगी पिता ने नशे में दो मासूमों की गला दबाकर की हत्या
महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम परा पातर में एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में पत्नी से झगङा किया इसके बाद अपने ही दो मासूमों की गला दबाकर हत्या कर दी इस ह्रदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया ।
बताते चलें कि महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम परा पातर में एक हरिनारायण उम्र 32 वर्ष अपनी पत्नी रीना अपने मासूम पुत्र आशीष 7 वर्ष आर्यन 5 वर्ष एवं 2 वर्ष की बच्ची सहित गांव में रहता था उसके पास दो वीघा जमीन थी जिससे वो खेती एवं मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था पत्नी ने बताया कि वो अक्सर शराब पी कर आते थे आकर झगङा करते थे एवं बच्चों को पीटते थे ऐसा ही शनिवार की रात लगभग 8 बजे घर शराब पीकर आये और खाना लेट बनने पर मुझसे गाली गलौज करने लगे एवं बच्चों को मारने लगे
मेने बच्चों को मारने के लिए मना किया तो बच्चों को घसीटते हुए गांव के बाहर पहाङ पर ले गया एवं आशीष उम्र 7 वर्ष दूसरा आर्यन उम्र 7 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी शोर शराबा सुन गांव के लोग पहाड़ पर पहुंच गये एवं आरोपी हरिनारायण को पकङ लिया एवं सूचना महोबकंठ पुलिस को दी सूचना पाकर तत्काल मौके पर थाना प्रभारी आनन्द कुमार मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया एवं सूचना लगते ही पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे एवं घटना की छानबीन कर बताया कि पिता ने ही अपने दो मासूमों की हत्या कर दी दो मासूमों की ह्रदय विदारक हत्या से पूरे गांव में मातम छा गया एवं मासूमों की मां रीना का रो रोकर बुरा हाल है।