घूस लेते हुए एडीओ पंचायत का वीडियो हुआ वायरल, हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
सैदाबाद/प्रयागराज। सैदाबाद एडीओ पंचायत द्वारा घूस लेने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। वही दूसरी ओर एडीओ पंचायत ने सभी आरोपों से इंकार किया है। 


सैदाबाद मे कर्मचारियो द्वारा घूस लेना कोई नई बात नही है। गांवो से सफाईकर्मी नदारद है। तहसील से लेकर ब्लाक तक कर्मचारी व आला अधिकारी घूस लेने मे कोई कोताही नही बरतते है। बीडीओ वायरल करने वाले का दावा है कि एडीओ पंचायत शौचालय, आवास, सफाईकर्मी व अन्य मदों के नाम पर प्रति ग्राम प्रधान से सात हजार रुपया उच्चाधिकारीओं के नाम पर लेते है। 


वही एडीओ पंचायत का कहना है कि सारे आरोप निराधार है। मास्क व सेनेटायजर बांटने के लिये ग्राम प्रधानों को रुपये देने थे। कोई खुलेआम इस तरह की घूस नही लेता है। वीडियो दिखाकर हमसे डेढ़ लाख की रकम मांगी जा रही थी। मामला कुछ भी हो लेकिन जाँच का विषय है। मामले मे खंड विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया यह जांच का विषय है। नामित उच्चाधिकारी मामले की जांच करेंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार