चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन चोरियां, भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्शा

दो जगहों से समरसेबल और एक मंदिर से घंटा और नागराज चुरा ले गये चोर




जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जनपद में चोरों का बोलबाला है। पुलिस प्रशासन लाख सख्ती और गश्त के बाद आएं दिन चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहे है। बीती रात चोरों ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।


हलिया थाना क्षेत्र के गलरा गांव में गलरिया गांव के निवासी अमरनाथ पटेल ने लालापुर के भगवान पटेल का खेत बटाई पर लेकर किसानी करते हैं। अमरनाथ पटेल गलरा के ढरकार बस्ती के पास स्थित नाले में मोटर पंप लगाकर धान की सिंचाई करते थे। रात में वें रात में घर चले गए। सोमवार की सुबह जब अपने मोटर पंप के पास वापस आए तो मोटर पंप चोरी हुआ देख हैरान रह गए। ग्रामीणों के मुताबिक बताया गया कि ग्राम पंचायत में अब तक में दर्जनों मोटर पंप चोरी हो चुकी है और अब तक पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर सकी है। 



पड़री थाना क्षेत्र के हुरुवा गांव निवासी जघरु यादव पुत्र कल्लू यादव जो कि सिंचाई करने के लिए अपने घर से 700 मीटर की दूरी पर समरसेबल पंप लगवाए हुए थे। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा केबल सहित शनिवार की रात में चोरी कर लिया गया। वहीं सोमवार की सुबह मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुड़ गई। बता दें कि अभी रविवार के पूर्व शनिवार की रात थाना क्षेत्र के दुबेपुर मुल्हवा में चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया था। 


लालगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी पर स्थित ककोर नाथ शिव मंदिर में लगे पीतल के बड़े घंटे और नागराज को बीती रविवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जिससे सोमवार को दर्शन करने आए स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। काकोरनाथ शिव मंदिर करनपुर पहाड़ी के पास स्थित है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार