बदहाल हो गई कांशीराम आवासीय कॉलोनी, 400 में 350 परिवारों ने किया पलायन, अराजक तत्वों का बना डेरा



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जिले में मऊआइमा के मऊदोस्तपुर गांव में काशीराम आवासीय कॉलोनी छोड़कर लो कहीं और ठिकाना बनाने के लिए मजबूर है। लोगों का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यह कॉलोनी वीरान होती जा रही है। इसमें रहने वाले अधिकांश लोग ताला लगाकर बड़ी संख्या में पलायन कर चुके हैं। एक दशक पूर्व बनी कॉलोनी में अब महज चार दर्जन परिवार ही रह रहे हैं। उक्त परिवारों में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि लगभग चार सौ में 350 परिवार यह कॉलोनी छोड़ चुके हैं।


मऊआइमा नगर पंचायत द्वारा कस्बे के गरीब परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए एक दशक पूर्व मऊदोस्तपुर में काशीराम आवासीय कॉलोनी बनायी गयी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 402 परिवारों को रहने के लिए आवंटित की गयी। शुरुआत में अधिकांश परिवार कॉलोनी के आवास में शिफ्ट हो कर रहने लगे। बस्ती से हट कर वीरान जगह बनी इस कॉलोनी के आसपास जुए के अड्डों के संचालन से अराजक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। चोर उचक्के और खुराफाती तत्वों की सक्रियता तथा कॉलोनी की रेखदेख अभाव के चलते धीरे धीरे यहाँ रहने वाले परिवार अपने आवासों में तालाबंदी करके खिसकने लगे। कॉलोनी में रहने वाले बालकेश, सुरेश, आसमा, नफीसा आदि ने बताया कि कॉलोनी के निर्माण के बाद कुछ दिनों तक तो सारी सुविधाएं मिली लेकिन बाद में प्रशासनिक अनदेखी के चलते लोग आवास छोड़कर अन्यत्र चले गये।


शाम होते ही अंधेरे के आगोश में खो जाती है कॉलोनी


कॉलोनी वासियों ने बताया कि बिजली के खंभों में स्ट्रीट लाइट न लगी होने से शाम होते ही समूची कॉलोनी अंधकार में डूब जाती है। जलापूर्ति के लिए लगी मोटर जलने पर महीनों पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। कॉलोनी वासियों की माने तो काशीराम आवासीय कॉलोनी के आसपास बैठने वाली जुए की फड़ों के चलते आपराधिक किस्म के लोगों का आवागमन बना रहता है। जिससे यहां रहने वाले परिवारों में डर व भय का माहौल बना रहता है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार