69000 शिक्षक भर्ती: सीएम योगी का सख्त निर्देश, एक सप्ताह के भीतर पूरी करें 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी कराने को लेकर सख्त है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) में 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उक्त आशय की जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी।


उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 69,000 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बीते 06 जनवरी को टीटीई (TTE) की परीक्षा कराई गई थी। जिसके बाद 07 जनवरी, 2019 को निर्गत शासनादेश द्वारा टीटीई परीक्षा में उत्तीर्ण (Pass) के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग एवं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया था।


इस शासनादेश के सम्बन्ध में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा हाईकोर्ट (HC) में रिट याचिकाएं योजित की गई थी। मुख्य रिट याचिका रामशरण मौर्या बनाम राज्य सरकार व अन्य में हाईकोर्ट द्वारा 29 मार्च, 2020 को शासन के पक्ष में निर्णय दिया गया।
हाईकोर्ट 21 मई, 2020 को पारित आदेश में राज्य सरकार को यह निर्देश दिए गए कि शिक्षामित्रों द्वारा धारित सहायक अध्यापकों के पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। अतः मुख्यमंत्री (CM) ने आदेश दिया है कि 31,661 पदों की भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कर ली जाए।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्म दिवस के अवसर पूरे देश के बेरोजगार युवाओं द्वारा मनाये गये बेरोजगार दिवस के बाद सतर्क हुई योगी सरकार ने प्रदेश में अगले तीन महीनों में खाली पड़े लाखों सरकारी पदों पर भर्ती की बड़ी मुहिम शुरू करने जा रही है। करीब तीन लाख पदों पर भर्ती कर अगले साल मार्च तक चयनित युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार