ट्रैक पर गिट्टी डाल रहे श्रमिक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। मुख्यालय स्थित मुंसफ कटरा के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे में कार्यरत एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी। 


जानकारी के अनुसार अजय सिंह 32 वर्षीय मिर्जापुर खेरी थाना दिनारा रोहतास निवासी चंदौली में रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर गिट्टी डाल रहा था, तभी वो अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। ठेका श्रमिक की मौत की सूचना पर परिजन रोते बिलखे पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार