सुशांत केस में सीबीआई करेगी जांच, बिहार सरकार के अनुरोध को केन्द्र सरकार ने स्वीकारा
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में बिहार सरकार की सिफारिश पर केन्द्र सरकार ने सीबीआई (CBI) जांच की मांग को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty ) की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (SC) में सुनवाई हुई। जहां सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
वही सुप्रीम कोर्ट जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने कहा कि इस केस ने मीडिया का समय और ध्यान काफी खींचा है। बिहार पुलिस के एक अफसर का क्वांरटीन होने ने भी अच्छा मैसेज नहीं दिया है। क्या आप सही संदेश दे पा रहे हैं? कहा कि अब तक मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अप्राकृतिक मौत का केस रजिस्टर किया है। पटना में हुई एफआईआर के चलते भी कुछ मुद्दे उठे हैं। कितनी सारी आंखें बिहार पुलिस, मुंबई पुलिस और कोर्ट पर नजरें गड़ाए हुए है।
जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने कहा कि सुशांत की मौत के मामले में क्या कोई क्रिमिनलिटी शामिल है, ये जांच का विषय है। सब इसे हाई प्रोफाइल केस के तौर पर देख रहे है, लेकिन हम कानून के हिसाब से ही चलेंगे।
वही महाराष्ट्र सरकार ने पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस केस में एफआईआर दर्ज करना और जांच बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। इसे राजनीतिक केस बना दिया गया है।
ऋषिकेश रॉय की पीठ ने केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी। वही इस मामले में रिया के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दायर की हुई पीटिशन अगले हफ्ते सुनी जाएगी। हम इस मामले में चल रही सुनवाई से संतुष्ट हैं।