सुशांत के बाद इस अभिनेता ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटकता मिला शव


जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत का मामला एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है। इसी बीच गुरूवार को एक और अभिनेता ने खुदकुशी कर ली। टीवी सीरियल के मशहूर अभिनेता समीर शर्मा ने मुंबई के मलाड में स्थित अपने घर में पंखे से लटक जान दे दी। गुरूवार को उनका शव उनके कमरे में लटकता मिला। पुलिस के अनुसार समीर शर्मा ने आत्महत्या की है। 
आपको बता दें कि समीर शर्मा छोटे पर्दे के मशहूर कलाकारों में से थे। वह टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में काम कर रहे थे। समीर शर्मा दिल्ली के रहने वाले थे। एक विज्ञापन एजेंसी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले समीर ने बेंगलुरु में रेडियो चैनल में भी काम किय। 
उन्होंने टीवी सीरियल्स में अभिनय की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से की थी। इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘दिल क्या चाहता है’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ और ‘वो रहने वाली महलों की’ सहित अन्य सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता था। दर्शकों ने समीर शर्मा के अभिनय को हर एक किरदार में पसंद किया था। 
इस समय वें टीवी सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में काम कर रहे थे। जिसमें वें कुहू के पिता की भूमिका अदा कर रहे थे। छोटे पर्दे पर अभिनय के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था। पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए कारण स्पष्ट नहीं है। 
जानकारी के मुताबिक समीर शर्मा कुछ दिनों से किसी को नजर नहीं आए थे। वहीं जब उनके फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई तो उनकी सोसायटी के चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जब घर खोला तो पंखे से अभिनेता समीर शर्मा का शव लटकता मिला।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार