पिता की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने खाया जहर, अस्पताल ले जाते समय मौत
जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के किशुनदेवपुर गांव निवासी राधेश्याम बिंद की 17 वर्षीय पुत्री प्रियंका ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी।
इस प्रकरण में मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी ने पिता के डांटने पर घर मे रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने किशोरी की मौत की वजह जहरीले पदार्थ का सेवन करना बताया, परंतु परिजनों ने इससे इनकार किया। जब तक हॉस्पिटल के लोग कुछ समझ पाते परिजन दूसरी जगह दिखाने की बात कहकर किशोरी को लेकर अन्यत्र जगह चले गए। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।