लंका थाने के हिस्ट्रीशीटर के साथ चंदौली पुलिस का मुठभेड़, लगी गोली हुआ गिरफ्तार, साथी फरार

गिरफ्तार बदमाश पर वाराणसी व गाजीपुर में दो दर्जन से ज्यादा मामले है दर्ज

जनसंदेश न्यूज़
डीडीयू नगर/चंदौली। स्थानीय मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चंधासी पुलिस चौकी के सामने देर रात चल रही चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से जवाबी फायर के दौरान एक बदमाश को गोली लगी है। वही उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। घायल बदमाश वाराणसी के लंका थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। जिसके विरुद्ध वाराणसी व गाजीपुर जिले के कई थानों में 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। 


घटना उस वक्त की है जब मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा, चंधासी चौकी प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह व कांस्टेबल प्रहलाद सिंह फोर्स के साथ चंधासी चौकी के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो लोग आते दिखे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक युवक को बांह में गोली लगी और वह वही गिर पड़ा जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। 



पुलिस के अनुसार घायल बदमाश वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत सिरगोवर्धन का रहने वाला अशोक यादव उर्फ ड्राइवर यादव है। जो वाराणसी का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके विरुद्ध वाराणसी व  गाजीपुर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए पीपी सेंटर भेजा जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंदौली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 


घटना की सूचना पश्चात घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, सीओ सदर कुँवर प्रभात सिंह ने पहुँच कर स्थितियों की जानकारी ली। मौके पर कोतवाल शिवानंद मिश्रा, चौकी प्रभारी चंधासी सत्येंद्र विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी रेलवे विपिन सिंह, चौकी प्रभारी कुड़ाबाजार श्रीकांत पांडेय, उपनिरीक्षक सुनील मिश्रा, कांस्टेबल प्रहलाद सिंह समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार