कोटेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, विषाक्त पदार्थ सेवन करने की रही चर्चा


जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी एक कोटेदार की संदिग्ध हालात मे जहरीला पदार्थ खा लेने से बुधवार की देर रात मौत हो गयी। जिसे राजकीय अस्पताल रामनगर के चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने पर मृतक को परिजन घर ले आए और पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू 35 वर्ष पुत्र शंकर की तबीयत बुधवार की शाम अचानक खराब हो गयी। जिसे ग्रामीणो ने इलाज के लिये बाजार स्थित निजी चिकित्सालय मे ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने सरकारी अस्पताल रामनगर के लिये रेफर कर दिया। जिसे चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया और ग्रामीण शव लेकर घर चले आये। जिसकी सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी सोनी और माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। 


मृतक दो भाइयों में सबसे बडा था। मृतक को एक पुत्र विजय और तीन लडकी  प्रीती ,माया और रंजन है। मृतक सन 2008 से सेमरा के सरकारी कोटे की दुकान चला रहा था। जानकारी होने पर गुरूवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ग्रामीणों मे युवक के जहरीला पदार्थ का सेवन करने की चर्चा चट्टी चौराहा पर पुरजोर से होती रही। इस सम्बन्ध मे पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार