हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली बाल-बाल बचा


मौके से तीन खोखे बरामद, घात लगाकर कर रहे  थे हमले का इंतजार


सुमित चौहान



वाराणसी। लंका थाना का हिस्ट्रीशीटर सिरगोवर्धनपुर गांव निवासी अनिल यादव उर्फ कल्लू पर घाट लगाये बदमाशों ने गोलिया दागी। हालांकि इस हमले मे वह बच गया। वहीं सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने मौके से तीन खाली खोखे बरामद किया। उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। उसके पैर में मामूली चोट बताई जा रही है।
कल्लू की माने तो उसके उपर गोली अशोक और मनीष ने चलाई है। जब वह लौटूबीर की ओर जा रहा था, तभी उसके उपर हमला किया गया। पहले से घात लगाए बाइक सवारों ने कल्लू को अकेला देख ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।  बाइक सवार  कल्लू नीचे गिरा और जान बचाने के लिए भागा। गोल पैर को छूचे हुए निकली। हिस्ट्रीशटर कल्लू के  बारे में बताया जाता है कि दो महीने पहले उसे अवैध असलहे के साथ लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लंका थाने पर इसका आना जाना लगा रहता था। स्थानीय लोगों की माने तो लंका पुलिस की आवाभगत करने की चर्चा आम है।
लंका इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना स्थल से  तीन खोखा बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो घटनास्थल पर लगभग 7 राउंड फायरिंग हुई है। हालांकि पुलिस को तीन खोखा बरामद हुआ है।


 

 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार