चंदौली मुख्यालय पर धरने पर बैठें सपा कार्यकर्ता, सूचना मिलते ही पहुंचे सदर एसडीएम, लाठीचार्ज के विरोध.......

लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में धरना पर बैठे सपा कार्यकर्ता

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जेईई और नीट परीक्षा टालने को लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर शुक्रवार को समाजवादी युवजन सभा व युवा फ्रंटल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और चेताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार अगर छात्रों किसानों नौजवानों के मांगों को पूरा नहीं करती है तो जन आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया और कार्यकर्ताओं से पत्रक लेकर उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाने की बात कहीं।



इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने कहा कि वैश्विक महामारी में छात्रों के हितों को ध्यान रखते हुए सरकार जेईई और नीट की परीक्षा तत्काल रद्द करें, ताकि छात्र सुरक्षित रह सकें। केंद्र प्रदेश सरकार की मंशा साफ नहीं है, इससे छात्रों का भविष्य अंधकार मय दिखाई दे रहा है। युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी की आड़ में भ्रष्टाचार का खेल खेल रही है। ऐसी सरकार से हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। हम युवा सपा कार्यकर्ता सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेंगे। 


इस दौरान परवेज अहमद जोखू, यादवेश यादव, अर्जुन अग्रहरि, चंद शेखर यादव, नफीस अहमद गुड्डू, सुजीत कनौजिया, हसाम हाशमी, दिलीप पासवान, अंकित यादव, सुदामा यादव, आलोक यादव, विरेंद्र यादव, कुलदीप यादव, संदीप बरनवाल उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार