बीएचयू कोरोना वार्ड से संक्रमित हुआ फरार, पूरे अस्पताल में मचा हड़कंप, ढूढ़ने में जुटी एलआईयू


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। तमाम ऐहतियात और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों के बावजूद मरीज अस्पताल से भाग जा रहे है। रविवार को बीएचयू में सरसुंदर लाल अस्पताल के कोविड वार्ड से एक 20 वर्षीय मरीज भाग निकला। संक्रमित मरीज के भागने की जानकारी मिलते ही अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। खुद खोजबीन करने के बाद जब मरीज का पता नहीं चला तो थाने तक मामला पहुंचा। पुलिस व एलआईयू मरीज को ढूढ़ने में लगी है।  
सूचना के मुताबिक शनिवार दोपहर भभुआ बिहार के रहने वाले युवक को अस्पताल कर्मचारियों ने ट्रामा सेंटर से लाकर भर्ती कराया था। भर्ती होने के बाद से ही युवक लगातार वहां से घर जाने देने की मांग कर रहा था। इसी बीच शनिवार की देर रात वो गायब हो गया। जिसके बाद पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चिकित्साकर्मियों ने ही खोजबीन शुरू की, जब मरीज का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने लंका थाने में इसकी सूचना दी। संक्रमित को ढूढ़ने में पुलिस व एलआईयू जुटी हुई है।
इस संबंध में लंका थाने के इंस्पेक्टर महेश पांडेय के अनुसार बीएचयू कोविड वार्ड से मरीज के भागने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया था। लेकिन वहां किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार