बनारस में होम आइसुलेट मरीज कर लें यह काम, अन्यथा एंबुलेंस उठाकर ले जायेगी अस्पताल

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को एप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य


- प्ले स्टोर पर उपलब्ध है होम आइसोलेशन एप प्ले : कौशल राज शर्मा


- हर हाल में आज शाम तक सम्बंधित एप पर करा लें पंजीकरण


- अन्यथा होम आइसोलेशन रद कर कोविड अस्पताल में कराएंगे भर्ती


(Demo Pic)


जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि होम आइसोलेशन करने वाले कोविड के मरीजों को अपना पंजीकरण होम आइसोलेशन एप पर कराना अनिवार्य है। जो होम आइसोलेशन करता है उसे रजिस्ट्रेशन कराना होता है। यदि तीन अगस्त की शाम तक  यह पंजीकरण नहीं कराया तो सम्बंधित रोगी का होम आइसोलेशन निरस्त कर उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।
डीएम ने बताया कि जिस होम आइसोलेशन एप पर रजिस्ट्रेशन करना है वह पहले इंटरनेट पर ब्राउजर में खुलता था और वह लंबी प्रक्रिया थी। उसमें समस्या भी रही। लेकिन अब यह एप बीते शुक्रवार से प्ले स्टोर पर आ गया है। वाराणसी में अब तक एक हजार से अधिक लोगों का होम आइसोलेशन हुआ है। जबकि 225 लोगों ने ही इस एप पर रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि यह रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
श्री शर्मा ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति यदि इस एप पर अपना डाटा फीड नहीं करता है तो उसका होम आइसोलेशन निरस्त कर दिया जाएगा। होम आइसोलेशन में रह रहे ऐसे लोगों को जिन्होंने अब तक इस एप पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वह प्रत्येक दशा में सोमवार तक होम आइसोलेशन के प्ले स्टोर एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। इसे कंप्यूटर पर सेंट्रलाइज प्रणाली से देखा जाएगा। यदि किसी ने सोमवार की शाम तक  रजिस्ट्रेशन किया नहीं तो उसका होम आइसोलेशन निरस्त कर उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार