अब नहीं लेट होगी आपकी ट्रेन, इंडियन रेलवे की इस पहल से यह जटिल समस्या होगी दूर!
ऐप की मदद से भारतीय रेल करेगी ट्रेनों की मॉनीटरिंग
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। भारतीय लोगों की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली ट्रेन अपनी लेट लतीफी को लेकर हमेशा से लोगों के नाराजगी का कारण बनती है। किसी जरूरी काम के लिए निकला व्यक्ति अगर ट्रेन लेट होने से अपने गतव्यं तक समय से नहीं पहुंच पाता है तो वह खूब इसके कोसता है। लेकिन अब ट्रेनों के लेट होने की बात पुरानी हो जायेगी। जी हां! इंडियन रेलवे ने एक ऐसी पहल की है, जिससे आपकी ट्रेन समय से स्टेशन पर मौजूद रहेगी।
कोरोना संकट के दौरान लगे लॉकडाउन में मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे लगातार अपनी व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जिसकी मदद से ट्रेनों का लेट होना पुरानी बात हो जाएगी।
इस खास ऐप की मदद से ट्रेनें तय समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। इंडियन रेलवे का ओवरहेड इक्यूपमेंट इंस्पेक्शन नाम का यह ऐप जीपीएस के सहारे काम करेगा। इस खास ऐप के जरिये ट्रेन की लाइव मॉनिटरिंग हो सकेगी। इंडियन रेलवे इस ऐप की मदद से सफर के दौरान ओवर हेड वायर टूटने या किसी तकनीकी खराबी के कारणों का तत्काल पता लगा पायेगी।
दरअसल, ओएचई ऐप की मदद से समस्या का पता तुरंत लग जाएगा। इसके बाद उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा। भारतीय रेलवे का बनाया ये ऐप जीपीएस के जरिये ट्रेनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है। ये ऐप किसी जगह पर ओएचई में दिक्कत होने पर उसकी फोटो खींचेगा और नजदीकी संबंधित विभाग को भेज देगा। इसके बाद उस समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा और ट्रेन आगे बढ़ जाएगी।
इंडियन रेलवे के मुताबिक, ओएचई ऐप की मदद से पूरे देश की ट्रेनों की निगरानी करना आसान हो जाएगा। अगर देश के किसी भी हिस्से में वायर टूटने से ब्रेकडाउन हुआ तो उसके नजदीकी रेलवे स्टेशन प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना मिल जाएगी। इसके बाद संबंधित विभाग समस्या को तुरंत ठीक कर सकेगा। इससे यात्रियों को तकनीकी खराबी आने पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।