लॉकडाउन में गरीबों को खाना खिलाने वाले काशी के 103 लोगों से संवार करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 


पीएमओ के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वीडीए से मांगी खाना खिलाने वालों की लिस्ट




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लॉकडाउन के दौरान काशी की जनता को भोजन बनाकर पहुंचाने और खिलाने में महती भूमिका निभाने वाले काशी के 103 लोगों से पीएम संवाद करेंगे। पीएमओ ने ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी है। जिसके बाद डीएम कौशल राज शर्मा ने ऐसे लोगों की जानकारी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राहुल पांडेय से मांगी है। 
वीडीए के सूत्र बताते हैं कि फौरी तौर पर 103 लोगों के नाम सामने आए हैं जिन्होंने काशी की जनता को विषम परिस्थितियों में खाना खिलाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दी। कुछ मारवाड़ियों व व्यापारियों के अलावा होटल मालिकों ने भी इसमें अपनी महती भूमिका निभाई। सर्वाधिक योगदान सिंधी समाज का रहा। कईयों ने तो पब्लिक को भोजन कराने के लिए अपने घर, गोदाम व कार्यालय का पूरा खजाना ही खोल दिया। वीडीए के सूत्रों का कहना है कि 103 लोगों में से 30 लोग ऐसे हैं जिनसे पीएम सीधा संवाद स्थापित करेंगे और अनुभव जानेंगे। बाकी लोग भी लाइव रहेंगे, लेकिन वह सिर्फ ऑनलाइन संवाद देखेंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार