गाजीपुर में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 69 कोरोना पाॅजीटिव, मरीजों की संख्या हुई 569



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना विस्फोट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर रोज नए केसों में इजाफा हो रहा है। जनपद में रविवार को जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक सहित 69 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। जिसमें अकेले नगर के मिश्रबाजार इलाके के 24 है। यहां कुल मौतों की संख्या सात हो चुकी है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 569 हो चुकी है। राहत की बात यहां है कि अब तक 376 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब कुल एक्टिव केस 200 के करीब रह गए है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में मिश्रबाजार के 17 पुरुषों के साथ ही सात महिलाएं पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक, आमघाट गांधी पार्क में दो, नवापुरा में सात, मारकीनगंज में छह, कोतवाली में दो, पीरनगर में तीन, बंसीबाजार और बिरनो ब्लाक के भड़सर का एक-एक पुरुष, लखनऊ के एक अस्पताल से आई रिपोर्ट में गाजीपुर का एक पुरुष, एक पुरुष उपधी, बालापुर,गोसन्देपुर, बड़सरा, कुसुमीकला,जगदीसपुर में एक-एक, पुरुष बकसड़ा, सैदपुर में नौ, आर्दश गांव में एक,चकहसन पहेलिया में दो का शामिल है। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 14803 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। जिसमें से 12075 का रिपोर्ट आ चुका है। जिसमें 11400 निगेटिव रिपोर्ट है और 569 लोग पाजिटिव मिले हैं। अभी भी 2628 की रिपोर्ट आनी शेष है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना रोगी अब आमजन के साथ स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार