चंदौली में दिव्यांग के घर में घुसे चोर ने एक लाख नगदी सहित लाखों के आभूषण पर किया हाथ साफ
जनसंदेश न्यूज़
डीडीयूनगर/चंदौली। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत लॉट नंबर 1 निवासी नारायण प्रसाद के घर मे घुस कर लाखों का माल पार कर दिया। इस बाबत भुक्तभोगी द्वारा जो विकलांग है बताया गया कि बीती देर रात हौसला बुलंद चोर दीवार फांद कर घर के अंदर घुसे और अलमारी में रखे 1 लाख नगद दो सिकड़ी, तीन अंगूठी, एक कान का झाला अपने साथ ले गए।
इस बाबत भुक्तभोगी ने बताया कि हम यहां किराए के मकान पर रहते हैं और देर रात बाथरूम करने उठे थे तो घर में अंधेरा था और बाथरूम करने के दौरान हमारी किसी से टक्कर हुई, जब हमने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह मौके से भाग गया। घबराहट के मारे हमारी आवाज मुंह से नहीं निकल पाई। बताया कि उक्त पैसे हमने जमीन लेने हेतु रखा था। जो चोर अपने साथ ले गए और इसकी सूचना हमने स्थानीय पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।