भदोही में कोरोना का दोहरा शतक, मिले आठ नए मरीज, अभी भी 793 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी 



जनसन्देश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को आठ और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर भदोही में कोरोना ने दोहरा शतक लगा दिया है। 
सीएमओं डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 618 लोगों की रिपोर्ट आयी जिसमें 610 मामले निगेटिव रहे। जबकि आठ लोगों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाया गया। सभी मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है। सीएमओ के मुताबिक अबतक 8419 लोगों की सैम्पलिंग ली जा चुकी हैं, जिसमें 7626 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। 
शुक्रवार को 251 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया। 793 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि जनपद में संक्रमितों की संख्या 201 पहुंच गयी है। जिसमें 133 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में इस समय 61 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 37 लोगों को एल 1 सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही में रखा गया है। 17 लोगों को एक्स्पो मार्ट में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 
जनपद का एक मरीज पीजीआई लखनऊ में दो प्रयागराज में, एक गाजियाबाद व एक मरीज हेरिटेज वाराणसी में रखा गया है। जनपद में सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिसमें चार लोगों की सैम्पलिंग डेड बॉडी से ली गयी है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में गोपीगंज के 25 वर्षीय युवक, सुरियावां के नेतानगर के एक ही परिवार में 25 वर्षीय एक भाई, 22 व 20 वर्षीय दो बहनों, रजपुरा चौराहे के 22 वर्षीय युवक व इंद्रा मील के 34 वर्षीय युवक भदोही के मेनरोड के 60 वर्षीय वृद्ध व चौरी रोड के 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार