बनारस में बड़े कारोबारी की सनसनीखेज हत्या, 11वीं में पढ़ने वाला बेटा गिरफ्तार, मुगलसराय की लड़की को....


कुछ दिन पूर्व मुगलसराय की लड़की को लेकर फरार हुआ था बेटा


जिसको लेकर बाप-बेट के बीच चल रही थी अनबन



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर के रोहनियां में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। जहां बड़े कारोबारी की उसी के घर में खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंची। आला अधिकारियों ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। पुलिस ने शक के आधार पर 11वीं में पढ़ने वाले बेटे को हिरासत में लिया गया है।
शनिवार को रोहनियां के कचनार निवासी जय हिंद पटेल उर्फ की गोलई बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी गई। मृतक के पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। जिससे उसके तीन बच्चे है। वहीं उसकी दूसरी पत्नी चुन्नी जो जयापुर की रहने वाली है। वह कुछ दिन पहले किसी बात से नाराज होकर मायके में रह रही है। घटना के समय उसके पहली पत्नी के तीनों बेटों में दो बेटे राजातालाब में बड़े पापा के साथ और एक अपने ननिहाल गया हुआ था। 
शुक्रवार को जयहिंद घर पर अकेला था। रात में किसी वक्त उसे आवाज देकर बुलाया और चारदीवारी के अंदर खड़ी स्कार्पियो के पास ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। शरीर से निकला खून बहते हुए सुबह गेट के बाहर तक आ गया। रोहनिया थाने की पुलिस गेट खोलकर अंदर पहुंची तो केवल अंडरवियर में जयहिंद की लाश पड़ी थी। सीओ सदर और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के अलावा फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची।  
पुलिस उसके सबसे छोटे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बेटा कुछ दिन पहले मुगलसराय से एक लड़की को लेकर भागा था। लेकिन पिता के दबाव पर एक सप्ताह बाद उसके घर छोड़ दिया था। इसी बात को लेकर भी पिता और पुत्र में काफी अनबन हुई थी। पिता और बेटे में मोबाइल पर जो बातें हुई हैं, पुलिस उसकी जांच कर रही है। बेटे का कहना है कि पिता काफी गलत काम करते थे। हम लोगों की प्रॉपर्टी को बेचकर लुटा रहे थे। तीन भाइयों में सबसे छोटा है और अभी कक्षा 11 का छात्र है। मोहनसराय स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार