मुख्यमंत्री ने बनारस के दो गांवों के प्रवासियों से की बात, पूछा हालचाल, खातों में भेजी आर्थिक मदद
योगी बोले: सभी कामगार श्रमिकों का बनेगा राशन कार्ड, हर महीने मिलेगा राशन
कहा: मजदूर हैं प्रदेश की शान और बना रहे उनका अत्मसम्मान
राज्य के 10.66 लाख मजदूरों के खाते में भेजा 1-1 हजार रुपये
बनारस के पांच हजार 460 कामगारों के खातों में भेजा गया भत्ता
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी के श्रमिक और कामगार प्रदेश की शान हैं। उनका आत्म सम्मान हमेशा बना रहे। सीएम ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के दो प्रवासी कामगारों के साथ बातचीत करते हुए यह कहा। साथ ही राज्य के 10.66 लाख मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये ऑनलाइन जारी किया। इसी क्रम में वाराणसी के पांच हजार 460 श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता पहुंचा।
इस मौके पर कमिश्नरी स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अन्य प्रदेशों से घर लौटकर आए प्रत्येक कामगारों और श्रमिकों को तत्काल राशन कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जोर देकर कहा कि राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए किसी भी स्थिति में लाभार्थी को दो माह का इंतजार न करना पड़े। ताकि प्रवासी मजदूर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से प्रत्येक माह अपना राशन ले सके।
कामगारों संग इस संवाद के दौरान सीएम ने राज्य के दस लाख 48 हजार 66 श्रमिक परिवारों के खातों में एक-एक हजार रुपये प्रति परिवार की दर से कुल 104 करोड़ 82 लाख रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किया। वहीं, बनारस के पांच हजार 460 श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ते की धनराशि ऑनलाइन जारी हुई। इस अवसर पर योगी ने सूरत में एंब्रॉयडरी का काम करने वाले वाराणसी के जाल्हूपुर निवासी ज्ञान सिंह से पूछा कि सूरत में क्या काम करते थे?
ज्ञान सिंह के जवाब दिया कि एंब्रॉयडरी का काम कर रहे थे। सीएम ने कहा- बहुत सुंदर। फिर उन्होंने पूछा कि सूरत से लौटकर यहां आने के बाद राशन मिला? ज्ञान सिंह ने ‘हां’ में उत्तर दिया। योगी ने कहा कि ठीक है फिर भी आपके खाते में एक हजार रुपये भेजा जा रहा है। इस पर ज्ञान सिंह ने आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में सीएम ने चोलापुर की कटारी निवासिनी सरिता से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए राशन कार्ड बनने की जानकारी ली।
उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से इस संवाद के दौरान मौके पर मौजूद अन्य कामगारों से कहा कि आपलोगों का भी राशन कार्ड बनेगा और हर महीने राशन मिलेगा। योगी के पूछने पर डीएम ने बताया कि राशन कार्ड के लिए 10 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन कर राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। जल्द ही सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।