किशोरी को लेकर फरार हुआ दो बच्चों का बाप, परिजनों ने कराया अपरहरण का मुकदमा



जनसंदेश न्यूज़
हंड़िया/प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के बिलारी गांव से एक सप्ताह पहले घर से निकली एक किशोरी का अपहरण का मामला सामने आया है। जहां किशोरी के परिजनों ने हडिंया थाने में मुकदमा दर्ज करा कर बताया कि पड़ोसी गांव का एक शादीशुदा व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 
बताया जाता है कि हडिया थाना क्षेत्र के बिलारी गांव के एक किशोरी का अपहरण होने का मुकदमा परिजनों ने दर्ज कराया है। आरोप है कि सप्ताह 1 सप्ताह पहले सुबह घर से किशोरी निकली थी। परिवार वाले उसके देर तक घर न पहुंचने पर खोजबीन में जुटे रहे किंतु पता नहीं चला जब जानकारी हुई तो आरोपी के खिलाफ थाने में अपहरण सहित अन्य धाराओं का मुकदमा दर्ज कराया गया। 
आरोप है कि बरौत पुलिस चौकी क्षेत्र के सहिला गांव निवासी रिंकू पांडे पुत्र गुलाब पांडे 7 जून के सुबह जब किशोरी शौच के लिए घर से बाहर निकली तो आरोपी उसे किसी तरह बहला-फुसलाकर भगा ले गया। कई दिनों तक परिवार वाले खोज में जुटे रहे पता चला कि आरोपी उसे लेकर किसी शहर में चला गया है। जिससे परेशान होकर परिजन हडिंया थाने में शिकायती पत्र देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया है। 
वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि भागा हुआ आरोपी शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। जहां गांव में इस तरह मामले के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है।